कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार को बवाल मच गया. छात्रों के प्रदर्शन में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु सहित कई प्रोफेसर घायल हो गए. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ बदसलूकी भी देखने को मिली थी. घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई, जिसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा FIR दर्ज की गईं. यूनिवर्सिटी परिसर में शांति के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. यही कारण है कि घटना के दूसरे दिन यानी कि रविवार कोजादवपुर यूनिवर्सिटी परिसर में शांति रही. यह घटना पश्चिम बंगाल की राजनीति में गरमाहट पैदा कर रही है.
जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मंत्री की कार का शीशा तोड़ दिया था और उनके काफिले की गाड़ी की चपेट में आने से दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे. मंत्री के काफिले के यूनिवर्सिटी से जाने के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने परिसर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शिक्षा प्रकोष्ठ (शैक्षणिक शाखा) के कार्यालय में आगजनी कर दी.
छात्र संगठन की ओर से जादवपुर यूनिवर्सिटी में चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. इसी दौरान ये पूरा हंगामा देखने को मिला.
पुलिस ने यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र को किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के अधिकारियों की माने तो यूनिवर्सिटी परिसर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शिक्षा सेल ऑफिस में तोड़फोड़ करने के आरोप में शनिवार देर रात शहर के दक्षिणी हिस्से के विजयगढ़ इलाके में किराए के एक फ्लैट से मोहम्मद साहिल अली को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 12 मार्च तक पुलिस की रिमांड में भेज दिया है.
छात्र चुनाव की मांग को लेकर हो रहा था प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री ब्रात्य शनिवार को जादवपुर के ओपन एयर थिएटर में एक वेबिनार में शामिल होने पहुंचे थे. बैठक शुरू होने से पहले ही तनाव बढ़ गया. उस समय वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई, आइसा और डीएसएफ (डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट) के सदस्य यूनिवर्सिटी में छात्र संसद चुनाव की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
इसके बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने दखल दिया तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. बहस से बीच स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई.
मंत्री को बाद में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की. कांच के टुकड़े लगने से उनके बाएं हाथ में भी चोट आई थी. मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को उन्हें उनके वाहन तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पहले से था हमले का प्लान- TMC महासचिव
जादवपुर यूनिवर्सिटी की झड़प को लेकर तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने अस्पताल में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और मीडिया को बताया कि ये हमला प्री प्लान करके किया गया है, जो केवल अशांति फैलाना चाहते हैं.