Maharashtra Devendra Fadnavis on cold war between Eknath Shinde tea party Ajit Pawar PC.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को उनके और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच ‘शीत युद्ध’ की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई युद्ध नहीं है. जो लोग हम दोनों को जानते हैं, वे जानते होंगे कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं. फडणवीस ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने शिंदे द्वारा लिए गए निर्णय पर रोक लगाई हैं.

दरअसल, सोमवार से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले सीएम फडणवीस ने कैबिनेट बैठक और पारंपरिक चाय पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद रहे. वहीं, संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने यह बात कही. इस दौरान शिंदे और अजीत पवार भी एक दूसरे के ऊपर चुटकी लेते दिखाई दिए.

कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या कर सकता हूं- पवार

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि सीएम फडणवीस और उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे के बीच शीत युद्ध चल रहा है. वहीं, इसपर फडणवीस ने राउत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह महान पटकथा लेखक सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई युद्ध नहीं है. सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी एकजुट होकर काम कर रहे हैं.’

वहीं, शिवसेना के प्रमुख शिंदे ने कहा , ‘बस इतना हुआ है कि फडणवीस और मैंने अपनी कुर्सियां बदल ली हैं. केवल अजित पवार की कुर्सी वही है.’ इसपर चुटकी लेते हुए अजित पवार ने कहा, ‘अगर आप अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या कर सकता हूं,’ इस पर तीनों जोर से हंसने लगे. चुनाव से पहले शिंदे मुख्यमंत्री थे और फडणवीस डिप्टी सीएम के पद पर तैनात थे.

यूबीटी नेता के दिमाग में ‘केमिकल लोचा’ है- शिंदे

सीएम फडणवीस ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती द्वारा लिए गए निर्णयों पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने शिंदे द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय पर रोक नहीं लगाई है.’ दोनों ने संजय राउत के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि शिंदे ने सुबह 4 बजे पुणे में अमित शाह से मुलाकात कर फडणवीस के खिलाफ शिकायत की थी.

शिंदे ने कहा कि शाह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के नेता हैं. वहीं, अजित पवार ने कहा कि यह सुबह 10 बजे की शिष्टाचार मुलाकात थी. जबकि फडणवीस ने कहा कि वह भी बैठक में मौजूद थे. राउत ने रविवार को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में यह दावा किया था. वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता के दिमाग में ‘केमिकल लोचा’ है.

Leave a Comment