Mayawati removed Akash Anand BSP posts Congress Udit Raj urged workers join Congress.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में अंदरुनी हलचल बनी हुई है. पार्टी प्रमुख मायावती ने आज सभी को चौंकाते हुए भतीजे आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों से हटाने का ऐलान कर दिया. मायावती के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेता उदित राज ने मौके की नजाकत को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी है.

मायावती की ओर से भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद ही पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने बीएसपी पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया. उदित राज ने रविवार को जारी अपने बयान में मायावती की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके कार्यों से उनकी अपनी ही पार्टी का पतन होता जा रहा है.

BSP को खत्म कर रहीं मायावतीः उदित राज

उन्होंने यह भी कहा, “मायावती अपनी पार्टी को खत्म कर रही हैं और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में दलितों या ओबीसी के लिए कोई मिशन नहीं बचा है.” उदित राज मायावती के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं.

इससे पहले उदित ने 17 फरवरी को मायावती पर बड़ा हमला बोला था. तब उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर सामाजिक कल्याण आंदोलनों को कमजोर करने का आरोप लगाया और यह भी कहा था कि “उनका गला घोंटने का समय आ गया है.”

पार्टी में स्पष्ट मिशन की कमीः उदित राज

उन्होंने अपना रुख दोहराते हुए कहा, “मैंने 17 फरवरी को भी कहा था कि मायावती बहुजन आंदोलन का गला घोंट रही हैं. मेरा मतलब था कि समाज को इसे पहचान लेना चाहिए और उनसे दूरी बना लेनी चाहिए.” पूर्व सांसद राज ने अपनी पिछले कमेंट्स के बाद खुद को मिली धमकियों के बारे में कहा, “मुझे उस बयान के लिए धमकाया गया था और मेरे सिर पर इनाम भी रखा गया था.”

कांग्रेस नेता उदित ने मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी की “स्पष्ट मिशन की कमी” के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि बीएसपी में संविधान की रक्षा या दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों के खिलाफ या निजीकरण के खिलाफ कोई जंग नहीं बची है.” अपनी बयान के अंत में उदित राज ने बीएसपी के कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा, “जो लोग मुझसे नाराज थे, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि मेरा इरादा उन्हें स्थिति से अवगत कराना था.”

Leave a Comment