Delhi tourism minister Kapil Mishra inspect road relaying project at Khajuri Chowk late Night.

दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को देर रात खजूरी चौक पर रोड रिलेइंग परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अभी रात के 11 बजे खजूरी चौक पर सड़क निर्माण कार्य को देखा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश के अनुसार निर्माण कार्य शुरू है. इससे पहले बीजेपी नेता ने 22 फरवरी को खजूरी चौक पर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया था.

वहीं, देर रात कपिल मिश्रा खजूरी चौक पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अभी रात के 11 बजे खजूरी चौक पर सड़क निर्माण कार्य को देखा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के निर्देश के अनुसार निर्माण कार्य शुरू है. ये मोदी जी का मॉडल है , मंत्री विधायक भी 24 घंटे काम करेंगे और अधिकारियों को भी करना होगा.’

कपिल मिश्रा ने निर्माण कार्य का जायजा लिया

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने इससे पहले अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था कि वह रात 11 बजे खजूरी चौक पर सड़क और गोल चक्कर निर्माण के कार्य को देखने जाएंगे. उन्होंने लिखा, ‘सीएम रेखा गुप्ता के निर्देश पर 22 फरवरी को खजूरी चौक पर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया था. आज से खजूरी चौक पर सड़क निर्माण शुरू हो रहा है.’ वहीं, देर रात खजूरी चौक पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया.

दिल्ली में सरकार बनाने के बाद एक्शन में BJP

दिल्ली में पूरे 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद से दिल्ली बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री एक्शन मोड में है. एक तरफ यमुना में सफाई अभियान चालू है. वहीं, अब सरकार यमुना में क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है. दूसरी ओर कैग रिपोर्ट सदन में पेश कर सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी पर भी हमलावर है.

Leave a Comment